बड़ी खबर : युद्ध से पहले ही थर्राया चीन, ब्रह्मास्त्र से भी खतरनाक है भारतीय सेना की ये घातक चाल

भारतीय जवानों द्वाराबीजिंग। चीन ने मंगलवार को कहा कि बीजिंग में विदेशी राजनयिक भारतीय जवानों द्वारा चीनी क्षेत्र में ‘अवैध रूप से दाखिल’ होने की घटना को लेकर ‘स्तब्ध’ हैं। चीन ने फिर से भारत से अपने जवानों को हटाने की बात कही और कहा कि भारत को अवैध रूप से दाखिल होने को अपने राजनीतिक लक्ष्य के नीति के तौर पर नहीं लेना चाहिए।

चीन का दावा- मार गिराए 158 भारतीय सैनिक, भारत ने किया खंडन, बताया अफवाह

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, “भारतीय सीमा कर्मियों द्वारा अवैध रूप से दाखिल होने की घटना ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का बड़े स्तर पर ध्यान खींचा और चीन में कई राजनयिक मिशनों ने कहा कि वे इस कार्य से हैरान हैं।”

सुषमा स्वराज ने POK के ‘ओसामा’ को बिना लेटर के दिया वीजा

लू ने कहा, “हमने इस बात पर बल दिया कि इस घटना में तथ्य बहुत ही साफ हैं। भारत-चीन सीमा पर सिक्किम क्षेत्र को दोनों पक्षों द्वारा परस्पर मान्यता प्राप्त है।”

उन्होंने कहा, “इस बार भारतीय सीमा कर्मी चीनी क्षेत्र में अवैध रूप से दाखिल हुए हैं।”

भारत और चीन के जवानों में सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम में महीनेभर से गतिरोध बना हुआ है।

LIVE TV