भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, वाहन जब्त

भारतीय जनता पार्टीअंबेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टांडा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी संजू देवी के नामांकन जुलूस में शामिल प्रचार वाहनों को सीज कर प्रशासन ने सात वाहनों का चालान कर दिया है। आरोप है कि सभी वाहन आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे। प्रशासन ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

भारतीय जनता पार्टी

जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के बाहर खड़ी भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल गाड़ियों की जांच कराई गई। जांच के दौरान उसमें इस तरह के पर्चे पाए गए, जिसमें न तो प्रकाशक का नाम लिखा हुआ था और न ही मुद्रित प्रतियांे की संख्या ही दर्ज थी। प्रशासन ने उसे कब्जे में लेते हुए सभी गाड़ियों को अकबरपुर थाने लाकर सात गाड़ियों का चालान कर दिया तथा प्रचार वाहन को सीज कर दिया।

भाजपा प्रत्याशी संजू देवी ने कहा, “प्रशासन ने यह कार्रवाई सत्ता के इशारे पर की है। गाड़ी से बरामद पर्चे में कहीं भी उनके प्रत्याशी होने का जिक्र नहीं है।”

जबकि, प्रशासन का कहना है कि सभी पर्चो में संजू देवी की फोटो है तथा उसे चुनाव प्रचार के उद्देश्य से ही गाड़ियों में रखा गया था। इस मामले में संजू देवी पर अकबरपुर थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है।

LIVE TV