
भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के नए युवा कप्तान विराट कोहली ने को कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था की वह तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगे।पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टी-20 और एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को टीम की कमान सौपी जा चुकी है। कोहली के मुताबिक उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था की उन्हें एक दिन यह सम्मान मिलेगा।
कोहली ने कहा कि, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन मेरी जिंदगी में आएगा. जब मैं टीम में आया तो मेरी कोशिश हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने और ज्यादा से ज्यादा मौके पाने और टीम की जीत में योगदान देने की रही है.
मेरा मानना है कि सब कुछ भगवान करता है. कुछ भी आपके साथ हो सकता है, जो होगा वह किसी कारण से सही समय पर होगा. मैं यह नहीं कहूंगा की इसमें दवाब नहीं है, लेकिन इसमें मजा भी है. मैं अपनी क्षमता और कमजोरी जानता हूं लेकिन लोग मुझे ऐसे ही पंसद नहीं करते. लेकिन जो चीज कप्तानी के साथ आएगी वह जिम्मेदारी होगी और यह मुझे बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी तथा एक बेहतर इंसान बनाएगी. इसके अनुभव से मैं जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखूंगा. मुझे जूनियर स्तर पर कप्तानी का अच्छा अनुभव रहा है लेकिन सीनियर स्तर पर कप्तानी की कुछ अलग बात है.’
हालांकि, भारतीय टीम की कप्तानी करना पूरी तरह से अलग है. कोहली के लिये यह कई मायनों में बड़ी कामयाबी साबित हो सकता है क्योंकि नये कप्तान पर लोगों का अधिक ध्यान होगा. जिससे साफ़ है प्रशंसा भी की जाएगी और अलोचना भी.