भारतीय किसान यूनियन (भानू) जिन्दाबाद

b6d87e2f-f3e3-46d3-b062-1fd1c42e00e5एजेन्सी/नौएडा प्राधिकरण की नितियो के खिलाफ क्षैत्र के किसानो ने सेक्टर 75,76 के बिल्डरो का काम रूकवाया।इन बिल्डरो पर मा. उच्च न्यायालय ने यथास्थिती बनाये रखने के आदेश दे रखे है। नौएडा प्राधिकरण ने किसान को बगैर मुआवजा दिये। हुऐ यह जमीन प्राईवैट बिल्डरो को अलाऊट कर दी गई।बिल्डरओ ने भी सभी नियम ताक पर रख कर 20-25 मंजिले टावर खडे कर दिये। भारतीय किसान यूनियन (भानू)के तत्वाधान मे बिलडरौ का काम रूकवाया गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (भानू)के सभी सम्मानित व वरिष्ट लोग मौजूद थे।

LIVE TV