भाजपा के इस बयान को सुनकर दुनिया हैरान, अगर मिली ये कामयाबी तो बिकेगा बीफ

नई दिल्ली| एक तरफ उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद कराने और गोमांस की बिक्री को लेकर हाय तौबा मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ नॉर्थ ईस्ट राज्यों को लेकर भाजपा के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। भाजपा ने कहा है कि अगर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में वह सत्ता में आएगी तो बीफ बैन नहीं करेगी।

भाजपा

बीजेपी का अनोखा बयान

दरअसल, नॉर्थ ईस्ट इंडिया के तीन राज्यों मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में अगले साल चुनाव होने हैं। वहां ज्यादातर लोग ईसाई धर्म को मानते हैं और बीफ खाने में सबसे आगे हैं। इसके चलते भाजपा के इस दांव को चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

मेघालय बीजेपी के महासचिव डेविड खारस्ती ने एक बयान जारी करके कहा है कि अगर हमारी पार्टी सरकार बनाती है तो यूपी में गौ हत्या पर लगे बैन का नागालैंड पर कोई प्रभाव नहीं होगा। यहां पर स्थिति कुछ दूसरी है। वहीं, मिजोरम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीवी हलुना ने भी कहा है कि इस क्षेत्र में ज्यादातर जनसंख्या ईसाईयों की है इसलिए यहां पर गौ हत्या पर पाबंदी नहीं लगेगी।

इसके अलावा मेघालय बीजेपी प्रमुख सिबुन लिंगोह ने भी साफ़ किया है कि यूपी में सिर्फ उन बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है जो गलत तरीके से चल रहे हैं। वहां भी गौ हत्या पर पाबंदी नहीं है।

इस एक बयान से भाजपा ने विरोधियों को अपने खिलाफ एक बड़ा मौका दे दिया है। विरोधी इसे भाजपा का कुर्सी प्रेम बता रहे हैं। वहीं, यूपी में बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद भाजपा अपनी पूर्ण हिन्दूवादी छवि को नार्थ ईस्ट में सुधारना चाहती है। भाजपा को ये अच्छी तरह मालूम है कि ईसाई वोट के लिए ऐसा करना जरूरी है।

LIVE TV