अच्छा हुआ खुद मना कर दिया, पता था कि नहीं मिलेगा दूसरा मौका

भाजपा सांसदभुवनेश्वर: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करने का फैसला सही है क्योंकि उन्हें पहले ही एहसास हो गया था कि उन्हें अब मौका नहीं मिलने वाला। स्वामी ने ही रघुराम राजन को पद से हटाने की मांग की थी।

भाजपा सांसद बोले अच्छा हुआ

स्वामी ने शनिवार को कहा, ‘राजन का यह फैसला अच्छा है। जो कारण मैंने दिए (राजन को पद से हटाने के बारे में) वह सभी सही हैं। उन्हें एहसास हो गया था कि दूसरा मौका नहीं मिलता। यही वजह है कि उन्होंने खुद ही इस बारे बयान दे डाला।’

इससे पहले भाजपा सांसद स्वामी ने कहा था कि रिजर्व बैंक का प्रमुख लोकप्रियता के आधार पर नहीं हो सकता क्योंकि वह एक सरकारी कर्मचारी हैं। स्वामी ने राजन को हटाने के लिए पिछले कुछ दिन से मुहीम छेड़ रखी थी।

इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने साफ कर दिया है कि वो केंद्रीय बैंक के प्रमुख के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते हैं। राजन ने रिजर्व बैंक के कर्मचारियों को जारी संदेश में कहा, ‘उचित सोच-विचार और सरकार के साथ परामर्श के बाद मैं आपके साथ यह साझा करना चाहता हूं कि मैं चार सिंतबर 2016 को गवर्नर के तौर पर कार्यकाल समाप्त होने पर शैक्षिक क्षेत्र में वापस लौट जाऊंगा।’ 53 साल के राजन पिछली यूपीए सरकार ने सितंबर 2013 में रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया था।

राजन के इस फैसले के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रघुराम राजन के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि रघुराम राजन अपना फैसला के लिए स्वतंत्र हैं और सरकार के साथ उनका बेहतरीन तालमेल रहा। उन्होंने कहा कि नए आरबीआई गवर्नर के नाम का जल्द ऐलान किया जाएगा।

 

LIVE TV