
रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव/lucknow
मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने मलिहाबाद पुलिस पर अवैध रूप से धन उगाही का गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मलिहाबाद क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना हुआ है गरीब जनता पुलिस से भयभीत है। पुलिस अवैध वसूली में मस्त रहते हुए घटनाओ के अनावरण करने में असफल साबित हो रही है।उन्होंने बताया कि कोतवाली के एक दरोगा के कमरे पर दलालो का जमावड़ा लगा रहता है।बहरहाल भाजपा सांसद के बयान योगी सरकार की पुलिस की पोल खोलने का काम कर रहे हैं।
सत्तारूढ़ पार्टी मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने मलिहाबाद पुलिस पर अवैध वसूली का गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट के जरिये अपनी बात को हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिश करते हुए जमकर पुलिस पर निशाना साधा।
मलिहाबाद सर्किल में अराजकता का माहौल बना हुआ है।सर्किल की मलिहाबाद,माल,रहीमाबाद व काकोरी पुलिस फरियादियो की मदद करने के बजाए उनको थानों से भगाया जाता है इसमें मलिहाबाद पुलिस नम्बर 1 पर आती है।
जानिए क्या है पूरा मामला-
सत्तारूढ़ पार्टी से मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने मलिहाबाद पुलिस पर अवैध वसूली का गम्भीर आरोप लगाया है। सांसद ने कहा कि मलिहाबाद,काकोरी,माल व रहीमाबाद पुलिस अवैध वसूली करने में मस्त है। उन्होंने बताया कि कोतवाली मलिहाबाद में तैनात दारोगा सर्वेश कुमार शुक्ला के कमरे पर दिनभर दलालो का जमावड़ा लगा रहता है।
दरोगा क्षेत्र की जनता से अवैध वसूली कर जमकर लूटपाट मचाये हुए है।उन्होंने दरोगा पर आरोप लगाते हुए बताया कि कसमण्डी कलां के हाफिज खेड़ा में एक पिता अपनी ज़मीन को अपने चार बेटो में बराबर बराबर बांटना चाहता है जिसमे एक बेटा बेईमानी कर ज्यादा ज़मीन हड़पना चाहता है जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने मलिहाबाद कोतवाली में करी थी।
नहीं थम रहा भारत नेपाल सीमा पर नशे का कारोबार, ब्राउन सुगर तस्कर गिरफ्तार
आरोप है कि दरोगा ने बेईमान लड़के का पक्ष लेते हुए पिता को कोतवाली बुला कर दबाव डालते हुए ज़मीन को लड़के के हाथों बेचने की बात कही।सांसद का कहना है कि क्या अब मलिहाबाद पुलिस अपना काम छोड़कर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करेगी।
सवालो के जवाब में सांसद ने बताया कि अगर कोई सत्तारूढ़ पार्टी का सांसद या विधायक किसी पीड़ित को न्याय के लिए पत्र लिख कर कोतवाली भेजते है तो पुलिस पीड़ित को डांटते हुए कहती है कि हम किसी सांसद या विधायक को नही जानते जो काम करना होगा हम ही करेंगे।अगर सांसद या विधायक के पास सिफारिश लेकर जाओगे तो हम मदद नही करेंगे।सांसद ने माल मलिहाबाद काकोरी और रहीमाबाद चौकी इंचार्ज प्रभात शुक्ला पर अवैध वसूली और जनता के प्रति ठीक रवैय्या न अपनाने का आरोप लगाया है।
*प्रदेश सरकार के सांसद ही योगी की पुलिस की खोल रहे पोल*
भाजपा सांसद का ये बयान योगी सरकार की पुलिस की पोल खोलने के लिए काफी है।यहां गौर करने वाली बात है कि पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप कोई क्षेत्रीय आमजन नही बल्कि प्रदेश सरकार के सांसद खुलेआम लगा रहे हैं।कप्तान साहब जरा गौर करें कि सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद आपकी पुलिस पर गम्भीर आरोप लगा रहे है कि पुलिस ने वसूली के धन्धे के साथ साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम शुरू कर दिया है।हैरानी की बात है कि आमजन की समस्याओं से पुलिस को कोई सरोकार नही है सरोकार है तो सिर्फ नोटों से जो उन्हें अवैध वसूली से मिलते हैं।इसके पहले भी सांसद ने जिले के अन्य थानों की पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए थे।अब देखने वाली बात होगी कि सांसद के द्वारा लगाए गए पुलिस पर गम्भीर आरोपों को पुलिस कप्तान किस चुनौती के रूप में लेते हैं।