जिया हो बिहार के लाला, एक्जाम हॉल में आई प्रश्नपत्र छपवाने की याद

 

भागलपुर विश्वविद्यालयनई दिल्ली। परीक्षा केन्द्रों पर नकल करवाने की बात हो या फिर एग्जाम के पहले पेपर लीक करवाना हो इन सभी मामलों में बिहार सबसे आगे रहता है। यहां हर घर में एक टॉपर मौजूद होता है। लेकिन इन सब कारनामों को पीछे छोड़ते हुए बिहार के तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है।

दरअसल इस यूनिवर्सिटी में एमए का पेपर इसलिए कैंसिल कर दिया गया क्योंकि यहां के अध्यापक एग्जाम पेपर ही छपवाना भूल गए थे।

बता दें भागलपुर विश्वविद्यालय में हिंदी से एमए कर रहे 94 छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं बांटे जा सके। क्योंकि यहां के अध्यापकों को याद ही नहीं था की किस दिन कौन सा पेपर होना है। जिस कारण वो छात्रों को एग्जाम हाल में देखकर हैरान रह गए और फिर पेपर कैंसिल कर दिया।

मामले में यूनिवर्सिटी के कुलपति नलिनीकांत झा ने संबंधित स्‍टाफ को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही एमए का पेपर 22 अप्रैल को निर्धारित किया गया है।

LIVE TV