भगोड़े विजय माल्या को लगा झटका, लंदन कोर्ट ने ख़ारिज की अर्ज़ी

लंदन: कारोबारी विजय माल्या को लंदन की अदालत ने सोमावार को बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ दी गई याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है।

इससे पहले माल्या ने अपने प्रत्यर्पण को ब्रिटिश गृह मंत्री साजिद जाविद द्वारा दी गई मंजूरी के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। बता दें कि चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुथनॉट ने माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी देते हुए अपने फैसले में कहा था कि उनके खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी के पर्याप्त सुबूत हैं और प्रथमदृष्टया पाया कि माल्या बैंकों से धोखाधड़ी की साजिश में शामिल थे।

‘निरहुआ रोड शो’-लगे अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे, काफिले पर किया ग्रामीणों ने पथराव

बता दें कि विजय माल्या पर 9 हजार करोड़ रुपये की कर्ज अदायगी न करने का आरोप है। माल्या गिरफ्तार के डर से मार्च 2016 में लंदन भाग गया था। उसके खिलाफ सीबीआई का लुकआउट नोटिस कमजोर किया गया था और इसी का फायदा उठाकर वह लंदन भाग गया।

लंदन से मिल चुकी है प्रत्यर्पण की रजामंदी:

विजय माल्या इस वक्त लंदन में है और लंदन की अदालत भी उसके प्रत्यर्पण के लिए मंजूरी दे चुका है। हालांकि माल्या ने अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की थी जिसे अदालत ने आज खारिज कर दिया है।

LIVE TV