भगवान राम और लक्ष्मण ने खर्च किए दो करोड़ रुपए, फिर भी धरती पर नहीं मिला घर

राममुंबई। कलियुग इस हद तक बढ़ चुका है कि आज भगवान राम और लक्ष्मण तक को लोग नहीं छोड़ रहे। रामानंद सागर की रामायण के राम यानि अरुण गोविल और लक्ष्मण यानि सुनील लाहिड़ी ने धोखाधड़ी मामले में ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। एक वक्त था जब राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को देखते ही लोग उनके पैर छूने लगते थे।

अरुण गोविल का आरोप है कि सोनाटर रियलिटी और श्री शुभ बिल्डर्स नाम के बिल्डरों ने दो बीएचके फ्लैट के लिए इनसे दो करोड़ लेने के बाद अब तक इसका निर्माण शुरू नहीं किया। अरुण और सुनील की तरफ से दाखिल शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने 2007 में इंवेस्ट किया था और उन्हें बताया गया था कि अपार्टमेंट्स 2013 में सौंप दिए जाएंगे। 2013 के बाद से यह प्रोजेक्‍ट लगातार लेट होता गया और बिल्डर फरार हो गए। बता दें कि इन बिल्डरों पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं।

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनिल लहिरी ने कहा है कि बिल्डर्स ने निवेशकों को बड़ा धोखा दिया है। हम अपने घर के लिए उनके पीछे भागते रहे और उनका स्टाफ कहता कि बिल्डर विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं।

 

 

LIVE TV