बढ़ती महंगाई से राहत , अगस्त में 1.08 फीसदी पर बरकरार…

देश में मंदी का दौर चल रहा हैं. वहीं देखा जाए तो कारोबारी बाज़ार भी गिरता हुआ नज़र आ रहा हैं. इस साल मोदी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं.

खबरों के मुताबिक अगस्त महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई करीब 25 महीने के निचले स्तर 1.08 फीसदी पर रही. जुलाई के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक साल पहले की समान अविध यानी अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी थी. इसके पहले खुदरा महंगाई में बढ़त का आंकड़ा आया था.

Made in China: फिल्म का नया पोस्टर आया सामने, हो सकती है इस दिवाली पर रिलीज

जहां खाद्य वस्तुओं के समूह वाले सूचकांक में 1.4 फीसदी की बढ़त हुई है. मसलों एवं ज्वार, रागी, जौ जैसे अनाज की कीमतों में 4 फीसदी, फलों एवं सब्जियों और पोर्क मांस की कीमतों में 3 फीसदी, मछली, गेहूं, मक्का, बीफ आदि की कीमत में 2 फीसदी और दूध, राजमा, धान, मटन की कीमतों में 1 फीसदी का इजाफा हुआ है. अंडे की कीमत में 7 फीसदी, चाय में 2 फीसदी और चिकन की कीमतों में 1 फीसदी की गिरावट आई है.

लेकिन इसके पहले जुलाई में थोक महंगाई दर 1.08 फीसदी पर ही थी. जुलाई में ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर में कमी आई थी. इससे भी पहले जून में थोक महंगाई की दर 2.02 फीसदी पर थी. एक साल पहले जुलाई 2018 में थोक महंगाई दर के आंकड़े 5.27 फीसदी पर थे.

दरअसल इसके पहले आए आंकड़ों में बताया गया था कि अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.21 प्रतिशत हो गई है, ये 10 महीने का उच्चतम स्तर है. पिछले साल अगस्त 2018 में खुदरा महंगाई दर 3.69 प्रतिशत थी. इसके पिछले महीने से खुदरा महंगाई दर की तुलना करें तो भी महंगाई में इजाफा हुआ है.जुलाई में खुदरा महंगाई दर 3.15 फीसदी थी. हालांकि, महंगाई दर का आंकड़ा अभी भी रिजर्व बैंक द्वारा तय लक्ष्य (4 फीसदी) के दायरे में ही है.

LIVE TV