बड़ी मुसीबत बन सकते हैं आने वाले दिन, चाह कर भी नहीं निकाल पाएंगे एकाउंट से पैसे!

नई दिल्ली। आने वाले दिन एक बार फिर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत ला सकते हैं। दरअसल आगामी 28 से 30 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। इस कारण एक बार फिर लोगों को नकदी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। एटीएम मशीनों में भी कैश न होने की बात सामने आ रही है।

वड़ोदरा की पॉवर कंपनी पर ईडी का छापा, ग्यारह सौ करोड़ की संपत्ति जब्त

बैंक बंद

हालांकि लम्बी छुट्टी के दौरान कैश की किल्लत न हो इस दिशा में बैंक पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लेती हैं। लेकिन बीते दिनों नकदी संकट की समस्या की वजह से देश के ज्यादातर एटीएम कैशलेस हो गए थे। यही कारण है कि आने वाले दिनों में भी एक बार फिर उसी तरह की समस्या से लोगों का सामना हो सकता है।

बता दें 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है वहीं, अगले दिन रविवार है। सोमवार को भी बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

पिछले दिनों करीब 8 राज्य दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नकदी का संकट रहा। एटीएम में कैश नहीं होने की शिकायतें मिली थीं।

TCS ने रचा इतिहास, कोई भारतीय कंपनी अब तक नहीं कर पाई ऐसा

खबरों के मुताबिक़ तीन दिन छुट्टी होने की वजह से शुक्रवार के बाद एटीएम में कैश नहीं डाला जाएगा। ऐसे में लोगों को एक बार फिर पेरशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

लंबी छुट्टियां होने पर वैसे तो बैंक अतिरिक्त कैश का इंतजाम करते हैं, लेकिन पिछले दिनों के हालातों की वजह से स्थिति बिगड़ सकती है।

देश के कई हिस्सों में एटीएम खाली होने पर सरकार को कई बार सफाई देनी पड़ी थी। आरबीआई और एसबीआई ने भी कैश की किल्लत नहीं होने की बात कही थी। साथ ही जिन इलाकों से शिकायतें मिल रही थीं वहां अतिरिक्त कैश भी भेजा गया था।

ध्यान रहे, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। सितंबर 2015 से ये व्यवस्था लागू है। बैंक कर्मचारियों की मांगें मानते हुए सरकार ने इसे लागू किया था।

वहीं एटीएम में पैसे की कमी से जूझ रहे छोटे कस्बों के लोग एसबीआई की पॉस मशीनों से भी पैसे निकाल सकते हैं। पॉस मशीनों से एक दिन में 2,000 रुपए तक की रकम निकाली जा सकती है। इसमें किसी तरह का चार्ज नहीं लगता है। एसबीआई के अलावा दूसरे बैंकों के एटीएम कार्ड के जरिए भी पॉस मशीनों से पैसे निकाले जा सकते हैं।

बता दें एसबीआई के साथ-साथ अन्य बैंकों में भी पॉस मशीनों की यह सुविधा उपलब्ध है। इसकी सहायता से लोग कैश की समस्या से थोड़ी राहत जरूर महसूस कर पाएंगे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV