TCS ने रचा इतिहास, कोई भारतीय कंपनी अब तक नहीं कर पाई ऐसा

मुंबई: आईटी दिग्गज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (टीसीएस) सोमवार को पहली ऐसी भारतीय सूचीबद्ध कंपनी बन गई, जिसकी बाजार पूंजी (एम-कैप) 100 अरब डॉलर से अधिक है। बीएसई (बम्बई स्टॉक एक्सचेंज) पर करीब 11.00 बजे पूर्वाह्न् कंपनी का एम-कैप 6,75,934.95 करोड़ रुपये या 101.60 अरब डॉलर था।

टीसीएस

वहीं, कंपनी ने शेयरों में चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 3,557 रुपये प्रति शेयर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई।

शुक्रवार को टीसीएस के शेयरों में सात फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी और यह 3,419.80 पर बंद हुआ था तथा कंपनी का मार्केट कैप 6.50 लाख करोड़ रुपये या 98 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।

कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा करने के बाद सोमवार को शेयरों में फिर तेजी दर्ज की गई। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल 6,925 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही की तुलना में 4.6 फीसदी अधिक है। कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 6,622 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए निवेशकों को एक रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर के साथ एक शेयर का लाभांश देने का फैसला किया है।

LIVE TV