Leak : एंड्रायड 6.0 पर चलेगा ब्लैकबेरी ‘हैम्बर्ग’

ब्लैकबेरीपिछले कुछ महीनों से ब्लैकबेरी के दो नए हैंडसेट्स आने की खबरें आ रही थीं। कभी इनके लुक को लेकर तो कभी फीचर्स पर अटकलें लगाई जा रही थीं। बीते दिनों इसके हैम्बर्ग और ‘रोम’ हैंडसेट की इमेज लीक हो गई थीं। अब इसके कई और फीचर्स लीक हो गए हैं।

ब्लैकबेरी : स्पेसिफिकेशन का खुलासा

यह लीक ‘ब्लैकबेरी’ की वजह से ही हुआ है। कंपनी ने हैम्बर्ग स्मार्टफोन को जीएफएक्सबेंच नाम की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था। वहीं से इसके कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। बेंचमार्क लिस्टिंग की जानकारी क्रैकबेरी वेबसाईट की ओर से  दी गई है।

इसके मुताबिक,  इस एंड्रॉयड हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा। इसमें 3 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का खुलासा हुआ है।

लिस्टिंग में हैंडसेट का मॉडल नंबर एसटीएच100-एक्स है और यह एंड्रॉयड 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फिलहाल ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इसके मिडरेंज वाला स्मार्टफोन होने की संभावना प्रबल है।

दरअसल, ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन चेन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कनाडा की यह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इस साल दो और एंड्रायड स्मार्टफोन पेश करेगी जो मिडरेंज सेगमेंट के होंगे।

LIVE TV