फटाफट बनाएं हेल्‍दी ब्रेड उपमा, जाने इसकी रेसिपी

ब्रेड उपमा उन दिनों के लिए अच्छा है जब आप बची हुई ब्रेड को इस्तेमाल करना चाहते हो. इस डिश में ब्रेड को टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, धनिया और सांबर पाउडर के साथ पकाया जाता है.

ब्रेड उपमा रेसिपी

आप इस डिश को नाश्ते में या फिर अपने बच्चो के लंच बॉक्स में पैक कर सकते है.

ब्रेड उपमा को फल और मसाला चाय के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह नाश्ते की रेसिपीस भी बना सकते है

ब्रेड उपमारेसिपी – Quick and Easy Bread Upma 

  • ब्रेड उपमा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को टोस्ट कर ले.
  • टोस्ट होने के बाद उस पर थोड़ा मक्खन लगाए और छोटा छोटा काट ले. अलग से रख दे.
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमे राइ डाले।
  • 10 सेकण्ड्स बाद इसमें प्याज और हरी मिर्च डाले।
  • प्याज के नरम होने तक पकाए।
  • प्याज के नरम होने के बाद, इसमें टमाटर, कढ़ी पत्ता, हल्दी पाउडर, नमक और सांबर पाउडर डाले।
  • टमाटर के नरम होने तक पकने दे.

जानिए रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी 10 बड़ी समस्याओं का समाधान

  • टमाटर के नरम होने के बाद इसमें नमक और ब्रेड के टुकड़े डाले।
  • सबको अच्छी तरह से मिलाए और तेज आंच पर 2 मिनट के लिए पकने दे.
  • पक जाने के बाद, हरा धनिया डाले और गरमा गरम परोसे।
  • ब्रेड उपमा को फल और मसाला चाय के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

LIVE TV