ब्रेक्सिट को बचाने के लिए ईयू नेताओं से मिलेंगी थेरेसा मे

लंदन| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपने ब्रेक्सिट सौदे को बचाने के प्रयास में वार्ता के लिए मंगलवार को यूरोपीय नेताओं और यूरोपीय संघ (ईयू) के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। यह फैसला भारी विरोध के बीच संसद में मतदान स्थगित होने के एक दिन बाद आया है। मे हेग में अपने डच समकक्ष मार्क रट से वार्ता करेंगी और उसके बाद बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मिलेंगी और उत्तरी आयरिश बैकस्टॉप कभी लागू न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उनसे आश्वासन मांगेंगी।

बीबीसी के मुताबिक, हालांकि यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने चेताया है कि ईयू फिर से बातचीत नहीं करेगा, लेकिन यह भी कहा कि नेता ब्रिटेन की बहाली को सुविधाजनक कैसे बनाजा जाए, इस पर चर्चा करेंगे।

मे दिन के अंत में ब्रसेल्स में टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लॉड जंकर से भी मिलेंगी।

टस्क ने ट्विट किया, “हम बैकस्टॉप सहित सौदे को लेकर फिर से बातचीत नहीं करेंगे।”

अटल सहित इन दिग्गज नेताओं के निधन पर शोक जताने के बाद राज्यसभा स्थगित

ब्रिटेन के वर्क एंड पेंशन मंत्री अम्बर रुड ने कहा कि ब्रसेल्स के साथ आगे की वार्ता आयरलैंड की सीमा पर ब्रेक्सिट ‘बैकस्टॉप’ पर केंद्रित होगी, जिसे मे ने स्वीकार किया था कि यह सांसदों के लिए व्यापक व गंभीर चिंता का कारण बन गया है।

LIVE TV