ब्रिटेन की स्ट्रीमिंग सर्विस ‘एकॉर्न’ भारत में भी उपलब्ध होगी

लॉस एंजेलिस| स्ट्रीमिंग सर्विस एकॉर्न टीवी ने ऐलान किया है कि वह भारत सहित 30 देशों में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा। ‘एकॉर्न’ टीवी को सबसे पहले 2011 में अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया था। इसके शुरुआती अंतर्राष्ट्रीय विस्तार में 12 लैटिन अमेरिकी देश शामिल हैं।

इसके नए यूरोपीय देशों में स्पेन, स्वीडन, डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड, आइसलैंड, द नीदरलैंड्स, बेल्जियम, लग्जमबर्ग हैं जबकि नए दक्षिण अमरिकी देशों में वेनेजुएला, उरुग्वे, पराग्वे, बोलीविया, डॉमिनिशयन रिपब्लिक और गुआया है।

रोडीज के रघुराम ने नताली डि लुसियो के साथ गोवा में रचाई शादी, देखें तस्वीरें

एकॉर्न के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मैथ्यू ग्राहम ने कहा, “उत्तरी अमेरिका में एकॉर्न टीवी काफी अच्छा काम कर रहा है, इसलिए हम विश्व स्तर पर एकॉर्न टीवी को ले जाने को लेकर रोमांचित हैं।”

LIVE TV