आतंकवाद पर सोशल मीडिया भी ले जिम्मेदारी : ब्रिटिश विदेश मंत्री

ब्रिटिश विदेश मंत्रीसंयुक्त राष्ट्र। लंदन में संसद के बाहर हुए हमलों के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन ने आतंकवादियों को उकसाने तथा उन्हें कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट प्रदाता कंपनियों को भी जिम्मेदार ठहराया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इस महीने के अध्यक्ष के रूप में बैठक में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। इस दौरान वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हुए हमले के पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया।

एक सवाल पर जॉनसन ने कहा, “सोशल मीडिया तथा इंटरनेट प्रदाता कंपनियों को देखना चाहिए कि उनकी साइटों पर क्या चल रहा है? उन्हें पोस्ट की जा रही सामग्रियों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए और जहां वे इसे रोकने के लिए कदम उठा सकते हैं, वहां उठाना चाहिए। यह सभी की जिम्मेदारी है।”

LIVE TV