ब्राह्मी का पौधा करता है कई फायदे

img_4001_2_5724047fb27bbएजेंसी/ आज हम आपको बताएँगे कि ब्राह्मी नामक पौधा आपके कितने काम आसकता है. जब आप इस से होने वाले फायदों को पड़ोगे तो अपने घर भी इस पौधे का रोपण कर लोगे. तो आइए जाने इससे होने वाले फायदे.

1. ब्राह्मी की पत्तियों को पीसकर बनाए गए लेप को फोड़े-फुंसी व एक्जिमा जैसे त्वचा रोगों में लगाने से फायदा मिलता है.

2. ब्राह्मी खाने से बाल घुंघराले और घने होते हैं.

3. यह सिर की त्वचा को पोषण देती है. इससे रूसी भी नहीं होती.

4. इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. बाल झडऩा बंद हो जाते हैं. नए बाल आने लगते हैं.

5. ये शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालती है साथ ही नए सेल्स को बनने में भी मदद करती है.

6. इससे स्किन टोन निखरता है.

7. सोने से आधा घंटा पहले एक गिलास गुनगुने दूध में आधा चम्मच ब्राह्मी की पत्तियों का बारीक पाउडर मिलाकर पीने से गहरी नींद आती है.

LIVE TV