बौखलाए चीन ने खोली खुद की पोल, फिर भारत पर लगाया आरोप

संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद बौखलाए चीन ने अपने झूठ की पोल खुद ही खोल दी है। चीन ने खुद ही माना कि भारतीय सेना के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसा में उसके सैनिकों की मौत हुई थी। हालांकि चीन की ओर से हिंसा में मारे गये सैनिकों की संख्या नहीं बताई गयी है।

आपको बता दें कि यह दावा चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की ओर से किया गया है।अखबार के एडिटर हू शिजिन ने माना की भारत के मुकाबले कम चीनी सैनिकों की मौत हुई। इससे पहले संसद में भी भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से कहा गया था कि चीन की हरकतों के परिणाम स्वरूप ही गलवान में संघर्ष हुआ था। संसद में भी राजनाथ सिंह ने जवानों के बलिदान का जिक्र किया था। इसी के साथ उन्होंने बताया था कि चीनी पक्ष को भी इससे भारी नुकसान हुआ

ग्लोबल टाइम्स के एडिटर की ओर से कहा गया कि मुझे जहां तक पता है कि 15 जून को हुई झड़प में चीनी सैनिकों की भारत के 20 सैनिकों के मुकाबले कम मौत हुई। किसी भी चीनी सैनिक को भारतीय सैनिकों ने नहीं पकड़ा।

LIVE TV