बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आंध्र प्रदेश ने 10वीं के रिजल्ट का किया एलान, 94.88% छात्र पास

AP 10th Result  2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने 10वीं कक्षा (AP SSC Results 2019) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इसी के साथ परिणाम का इंतजार कर रहे छह लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया. इस साल 10वीं बोर्ड (AP 10th Board Result 2019) की परीक्षा में 94.88%  स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं पिछले साल ओवरऑल पास पर्सेंटेज 94.4% था. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल परिणाम में कुछ खास अंतर नहीं है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseape.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.बता दें कि इस साल आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड में 6 लाख से अधि‍क स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.  परीक्षा का आयोजन 18 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया था.

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन

5.15 फीसदी छात्रों को मिला 10 सीजीपीए

इस साल परीक्षा में शामिल 6,31,089 छात्रों में से 5.15%  छात्रों को 10 सीजीपीए अंक मिला है. प्रदेश के कुल 5464 स्कूलों का पास प्रतिशत सौ फीसदी है.

ईस्ट गोदावरी जिले का सर्वाध‍ि‍क स्कोर

इस साल आंध्र प्रदेश के सभी जिलों में सर्वाध‍िक स्कोर ईस्ट गोदावरी जिले का रहा. ईस्ट गोदवरी के 98.19 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. वहीं नेल्लोर जिले का प्रदर्शन अन्य जिलों से खराब रहा. यहां 83.19 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं.

ये हैं टॉप-3 जिले

1. ईस्ट गोदावरी

2. कृष्णा जिला

3. गुंटुर

मायावती ने आरएसएस के नाम पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, मोदी को बताया झूठा

पिछले साल 94.48 फीसदी था पास पर्सेंटेज

पिछले साल 10वीं बोर्ड (AP SSC Result 2019) के परिणाम 29 अप्रैल को जारी किए गए थे. आंध्र प्रदेश बोर्ड के 10वीं कक्षा का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 94.48 था. इसमें 94.56 लड़कियों और 84.41 लड़कों ने परीक्षा पास की थी. बता दें कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आंध्र प्रदेश (AP 10th Result 2019) को पहले डायरेक्टोरेट ऑफ गवरमेंट एग्जामिनेशंस के नाम से भी जाना जाता था.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1 – बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseape.org पर जाएं.

स्टेप 2 – होमपेज पर AP SSC Result 2019 लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 – अपना रोल नंबर समेत अन्य मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 4 – सबमिट करें.

स्टेप 5 – स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6 – रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.

आईपीएल में हार के बाद धोनी की इस बात से झटका खा गए फैन

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट:

SSCROLLNUMBER 56263 पर भेज दें.

ऐप पर ऐसे करें चेक:

छात्र गूगल ऐप स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से बोर्ड के आधिकारिक ऐप AP Fiber TC और APCM Connect Mobile डाउनलोड करें और इसमें अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

LIVE TV