बोका ने जीता अर्जेटीना के प्रीमेरा डिविजन का मुकाबला

अर्जेटीनाब्यूनस आयर्स| अर्जेटीना के प्रीमेरा डिविजन के 13वें दौर में रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में कार्लोस तेवेज की ओर से दागे गए दो गोल की बदौलत बोका जूनियर्स ने रीवर प्लेट को 4-2 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोनुमेंटल स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में बोका के फारवर्ड वाल्टर बोउ ने 14वें मिनट में गोल दागकर काता खोला।

इसके बाद रिवल के लिए सेबेस्टियान द्रिउस्सी ने 34वें मिनट और लुकास अलारियो ने 40वें मिनट में गोल दागकर रिवर को बोका पर 2-1 से बढ़त दिलाई।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी से नाराज भाजपा सांसद, बोले- मोदी जी कर रहे गलत काम

दूसरे हाफ की शुरुआत से ही मुकाबले पर तेजी से पकड़ बनाते बुए बोका ने 62वें और 81वें मिनट में दो गोल दागे। ये दोनों गोल तेवेज ने किए। इसके बाद 94वें मिनट में रिकाडरे सेंटुरियन ने गोल दागकर बोका को इस सत्र में आठवीं जीत दिलाई।

इस जीत के साथ ही बोका डिविजन सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, वहीं रिवर खिसकर 10वें स्थान पर पहुंच गया है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टो के अनुसार, रविवार का मुकाबला तेवेज का बोका क्लब के साथ अंतिम मुकाबला हो सकता है।

LIVE TV