बॉलीवुड के ये हिट गाने ‘गणेश चतुर्थी’ पर मचाएंगे धूम…

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्‍म हुआ था. इसी कारण यह दिन भक्तों के लिए आस्था का पर्व है. बॉलीवुड में भगवान गणेश को लेकर कई सुपरहिट गाने बनाए गए हैं, जो हमेशा फैन्स के जुबान पर चढ़े रहते हैं. शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों में गणपति बप्पा को याद करते नजर आए हैं. 10 दिनों के इस त्योहार को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र में इसका अलग ही रंग देखने को मिलता है। हर ओर अलग जोश, अलग उत्साह, नाच गाना, प्रार्थना.. ‘गणपति बप्पा मोरया’ की जय जय कार । लिहाजा, बॉलीवुड ने भी इन खुशियों को बेहतरीन तरीके से कैमरे में कैद किया है।

बॉलीवुड के ये हिट गाने 'गणेश चतुर्थी' पर मचाएंगे धूम...

इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 2 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है. देश भर में इस त्योहार को लेकर काफी धूम है. इस दिन बड़े ही धूमधाम से गणपति बप्पा को घर में लाया जाता है. गणपति बप्पा पूरे 10 दिनों तक भक्तों के घर में रहते हैं, जिसके बाद भक्त 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी को भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करते हैं. विसर्जन करते समय कई बार भक्त भावुक भी हो जाते हैं. बता दें गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्‍म हुआ था. इसी कारण यह दिन भक्तों के लिए आस्था का पर्व है. बॉलीवुड में भगवान गणेश को लेकर कई सुपरहिट गाने बनाए गए हैं, जो हमेशा फैन्स के जुबान पर चढ़े रहते हैं. शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों में गणपति बप्पा को याद करते नजर आए हैं.

राम जेठमलानी: भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकीलों में जाने जाते थे, बन सकती है उनकी बायोपिक

गजानन (बाजीराव मस्तानी)

देखिए रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का यह अद्भुत गीत ‘गजानन’| यह पेशवा बाजीराव को सशक्त बनाने वाली पवित्र प्रार्थना है, जिसमे हर तरह कि मुश्किल से गणपति हमारी रक्षा करते हैं।

तेरा ही जलवा

यह वांटेड फिल्म का गाना है| गणपति के गुणगान के लिए इससे बेहतर भला कौन सा गाना होगा.. यहां भी होगा, वहां भी होगा, अब तो सारे जहां में होगा.. तेरा ही जलवा।

इसमें सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, प्रभु देवा, आयशा टाकिया नज़र आई है |

सिंदूर लाल चढ़ायो (वास्तव)

यह फिल्म 1991 के सुपरहिट गीतों में से एक है। और गणेश चतुर्थी का बहुत अच्छा गीत..!

जाने विश्व साक्षरता दिवस में जाने करोड़ो की जनसंख्या हैं अशिक्षित , तेलंगाना सबसे आगे…

वास्तव फिल्म की यह गणपति आरती हर किसी का मन मोह लेती है। इस गाने से गणेश उत्सव में एक माहौल बन जाता है। यह गाना आज भी हर किसी का फेवरिट है।

देवा श्री गणेशा (अग्निपथ)

देवा श्री गणेश एक उच्च ऊर्जा भक्ति गीत है। यह ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ का गाना है जिसके रिलीज होते ही बच्चे बच्चे की जुबां पर यह गीत था। आज भी यह गाना सुनने पर बिलकुल नया लगता है।  यह अलग-अलग पिचों की घंटियों के साथ शुरू होता है| और इसकी ताल ऐसी है। जो बस आपको झूमने पर मजबूर कर देती है।

मोरया रे (डॉन)

शाहरुख खान की डॉन में फिल्माया यह गाना जहां उत्साहित करता है, वहीं गणपति विसर्जन का दुख भी महसूस होता है। गाने को आवाज दी है शंकर महादेवन ने।

देवा ओ देवा गणपति देवा (हम से बढ़कर कौन)

https://youtu.be/HslIs-Zo98Q

बॉलीवुड में गणपति पर फिल्माए गए सबसे बेहरीन गानों में से एक है ये। शायद ही किसी ने इस गाने को नहीं सुना होगा। इस गाने को सुनकर हर कोई गणेशोत्सव के रंग में रंग जाए।

आज 86 साल की हुई आशा भोंसले ने 10 साल की उम्र में शुरू कर की थी गायकी, जानें उनके इस सफ़र के बारें में

साड्डा दिल भी तू (एबीसीडी)

फिल्म एबीसीडी का यह गाना आपके रोंगटे खड़े कर सकता है। गणेशोत्सव में एक अलग ही जोश ला सकता है यह गाना। खासकर इसकी कोरियोग्राफी बेहतरीन है।

LIVE TV