बॉलीवुड के घिनौने खेल से विद्या बालन ने उठाया पर्दा, कहा- यहां जगह बनाने के लिए करना पड़ता है यह काम

बॉलीवुड की जमक जितनी सुनहरी है वह अंदर से उतनी ही डरावनी भी है। इस बड़ी इंडस्ट्री के कई काले राजों पर से पर्दा उठ चुका है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने के इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने अपने इस खास इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर जगह सेक्सिज्म मौजूद है।

आपको बता दें कि इन दिनों विद्या अपनी आने वाली फिल्म शेरनी का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और सेक्सिज्म दिखाया है। सेक्सिज्म पर आगे कहते हुए विद्या ने कहा कि, “मुझे लगता है कि हम हर समय सेक्सिज्म का सामना करते हैं। और यह न केवल पुरुषों के द्वारा किया जाता है बल्कि महिलाएं भी ऐसा करती हैं। कभी-कभी हम भी वैसा ही करने लगते हैं जैसा दूसरी महिलाएं करती हैं और इस स्थिति में हम भी दूसरी महिलाओं के साथ भी ऐसा ही व्यावहार करते हैं।”

इसी के साथ विद्या ने कहा कि, “पितृसत्तात्मक मानसिकता में स्त्री के खिलाफ गलत भावन गहराई तक घुसी हुई है। इसमें हम सब डूबे हुए हैं. इससे आसानी से छुटकारा पाना मुश्किल है।” उन्होंने बताया कि वह आज भी इस समस्या का सामना करती हैं। विद्या ने बताया कि किस तरह से न्यू कमर्स को इस इंडस्ट्री के लोग इस्तेमाल करते हैं। उनके सामने उन्हीं की प्रतिभा को गिरवी रखने का प्रस्ताव रखा जाता है और मजबूरन उन्हें ऐसा करना पड़ता है। विद्या ने यह भी बताया कि शुरुआती दौर में इसके बिना आपको कोई काम नहीं मिलता इसलिए इस दौर से गुजरना ही होता है।

LIVE TV