ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

मिसाइलमॉस्को। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने स्वदेश निर्मित होरमूज-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रूस की समाचार एजेंसी तास ने तासनिम समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि मिसाइल ने 250 किलोमीटर की दूरी से निशाना साधा। हालांकि, मिसाइल की मारक क्षमता 300 किलोमीटर तक है।

आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर अमीर अली हाजीजादेह ने कहा, “नौसैनिक बैलिस्टिक मिसाइल होरमूज-2 ने 250 किलोमीटर लक्षित निशाने को सफलतापूर्वक साध दिया।

फॉक्स न्यूज ने सोमवार को बताया था कि आईआरजीसी ने दो छोटी दूरी की मिसाइलें दागी हैं जिनमें से एक चार मार्च को जबकि दूसरी पांच मार्च को दागी गईं।

LIVE TV