बैंक में मरम्मत का काम करते हुए राजमिस्त्री ने देख लिया कैश, फिल्मी अंदाज में की चोरी

फर्श बाजार इलाके के विश्वास नगर स्थित यूनियन बैंक से सेंध लगा 55 लाख रुपये चोरी करने का मामला शाहदरा पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी हरिराम औऱ कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है। यह विश्वास नगर के ही रहने वाले थे। हरिराम राजमिस्त्री है औऱ उसने छह माह पहले बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम के रेनोवेशन का काम किया था। वहां कैश देखने के बाद ही उसने साजिश रची थी।

पुलिस ने आरोपी से 54 लाख 97 हजार 930 रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपियों ने 5400 रुपए खर्च कर दिए थे। डीसीपी शाहदरा आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि सोमवार की सुबह 55 लाख 3 हजार 330 रुपए चोरी होने की सूचना मिली थी। बैंक के बराबर वाले निर्माणाधीन मकान से सेंध लागकर चोरी की गयी थी। जिसके बाद बैंक मैनेजर अभिषेक कुमार झा की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। मामले में एसीपी राजेश मीना की देखरेख में टीम बनाई गयी थी। टीम ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। जिसमें से निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़ कैमरे की दिशा बदलने वाले की पहचान हरिराम के रूप में हुई। इससे सख्ती से पूछताछ हुई तो वह टूट गया और उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली।

हरिराम की ही निशानदेही पर पुलिस ने कालीचरण को दबोच लिया। इसके जरिए चोरी की रकम औऱ घटना में इस्तेमाल औजार बरामद हुए।

LIVE TV