धोखाधड़ी करने वाले ऐसे लेते हैं आपकी बैंक डिटेल, जानिए वरना अगला शिकार होंगे आप

बैंक धोखाधड़ीदेहरादून। बैंक धोखाधड़ी के मामले थम नहीं रहे हैं। गुरुवार को एक और मामला थाना पटेलनगर में सामने आया है। खुद को बैंक मैनेजर बताकर ठगों ने एक रिटायर्ड फौजी के खाते से 29 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित को इसकी जानकारी खाते में बैलेंस चेक करने के बाद चली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बंजारावाला निवासी चंदन सिंह नेगी पुत्र कृपाल सिंह नेगी फौज से रिटायर्ड हैं। उनका यूको बैंक की बंजारावाला शाखा में बैंक अकाउंट है। उन्हें जनवरी माह में एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को यूको बैंक का मैनेजर बताया। कहा कि उनका बैंक खाता बंद हो चुका है और इसे दोबारा चालू करना होगा। इसके लिए फोन करने वाले ने बैंक अकाउंट नंबर बताने के लिए कहा।

चंदन ठगों की बातों में आ गए और उन्होंने अपने बैंक खाते संबंधी तमाम जानकारी उन्हें दे दी। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने बैंक में जाकर अपना बैलेंस चैक किया तो उसके होश उड़ गए। उनके खाते से अलग-अलग तारीखों में एक बार 20 हजार तो, दूसरी बार नौ हजार रुपये निकाले गए थे।

पीड़ित ने तुरंत बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने किसी फोन कॉल से इंकार कर दिया। इस पर रिटायर्ड फौजी को उनके साथ ठगी होने का अहसास हुआ। पता चलने के बाद उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज की तो वहां से पता चला कि ठगों ने उनके पैसों से पेटीएम के जरिये शॉपिंग कर ली है।

बुधवार को पीड़ित ने थाना पटेलनगर में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि कोई भी बैंक आपसे फोन पर आपके खाते की जानकारी नहीं मांगती, और न ही फोन पर बात करने से आपका ब्लोक हुआ अकाउंट/डेबिट/क्रेडिट कार्ड ओपन किया जा सकता है। इसलिए आपसे फोन पर अगर कोई आपके खाते की जानकारी मांगे तो आप कहिए कि हम अपनी होम ब्रांच से संपर्क कर लेंगे।

LIVE TV