बैंक घोटालों को लेकर जेटली पर हमलावर हुई कांग्रेस…

नई दिल्ली| कांग्रेस ने गुरुवार को बैंकों में बढ़ते घोटालों और नए निवेश में गिरावट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्थव्यवस्था को चलाने की बजाए राफेल सौदे का बचाव करने को लेकर अधिक चिंतित है।
बैंक घोटालों
आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक ) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक धोखाधड़ी में पिछले साल की तुलना में 72 फीसदी की वृद्धि हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।

सिंघवी ने आरबीआई रिपोर्ट के हवाले से मीडिया को बताया, “हमारे वित्त मंत्री जहां बचावरहित राफेल सौदे के बचाव में जुटे थे, ठगों ने बैंक से वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 41,167 करोड़ रुपये लूट लिए, जोकि पिछले साल की तुलना में तेज बढ़ोतरी है। पिछले साल कुल 23,933 करोड़ रुपये लूटे गए थे।”

सिंघवी ने दो अन्य रिपोर्ट्स का भी हवाला देते हुए मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े किए।
ये क्या बोल गए राजनाथ, जो करेगा लोकसभा और जम्मू एवं कश्मीर चुनाव को प्रभावित….
उन्होंने कहा, “एक अन्य रिपोर्ट यह बताती है कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में निवेश 14 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। साल-दर-साल आधार पर नए निवेश में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।”

LIVE TV