बैंकों का नया नियम , अब ICICI समेत 3 बैंकों ने घटाई डिपॉजिट पर ब्‍याज दर , जानिए इसका असर…

प्राइवेट सेक्‍टर के ICICI, बंधन और एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक कटौती कर दी है. इस कटौती का ग्राहकों पर सीधा असर होगा. डिपॉजिट दरों पर 0.25 फीसदी तक कटौती का मतलब है कि अगर कोई ग्राहक अब इन तीनों बैंक में किसी भी समय के लिए पैसा जमा करता है तो उसे जमा पर 0.25 फीसदी तक का कम मुनाफा मिलेगा. हालांकि जिन्होंने पहले से तय ब्याज पर एफडी कराई है, उसकी स्कीम में बदलाव नहीं होगा.

 

आईसीआईसीआई बैंक

 

 

 

बता दें की आईसीआईसीआई बैंक ने जमा पर ब्याज दर में 0.10 से 0.25 फीसदी की कटौती की है. इसी तरह एक्सिस बैंक ने भी जमा ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है.जबकि बंधन बैंक ने छोटे कर्ज पर ब्याज दर 0.7 फीसदी घटाकर कम कर 17.95 फीसदी कर दी है. संशोधित दरें लागू हो चुकी हैं. लेकिन निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी जमा दरों की समीक्षा कर रहा है.

 

जानिए पीएम मोदी के घर की सुरंग आखिर निकलती हैं कहां , हुआ खुलासा…

देखा  जाये तो जमा ब्याज दर में कटौती को ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन के ब्याज में कटौती के कदम के रूप में देखा जाता है. यानी माना जा रहा है कि इस कदम से इन बैंकों से कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा. वहीं केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में कटौती के बाद बैंकों से उसका लाभ ग्राहकों को देने को कहा था, जिससे धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था में तेजी लाई जा सके.

ऐसा बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक समीक्षा बैठक में 0.25 फीसदी की कटौती की थी. इसी के साथ अब नई रेपो रेट 5.75% हो गई है. आरबीआई की पिछली दो बैठकों में भी एमपीसी रेपो रेट में क्रमश: 0.25  फीसदी की कटौती कर चुकी है. यानी जून में लगातार तीसरी बार केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट घटाई है.

दरअसल पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रविडेंट फंड खाते से आम लोगों को काफी फायदा होता है। इस खाते में आपको एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये जमा करने होंगे। ध्यान रहे कि इसके तहत आप एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं करा सकते है।

जहां इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। इसके तहत आपको सालाना आठ फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप महज 100 रुपये में पब्लिक प्रविडेंट फंड खाता खुलवा सकते हैं। इतना ही नहीं, इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स फ्री होता है। इसके साथ ही खाता खुलने के तीसरे वित्त वर्ष से आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी।

 

LIVE TV