बेहतरीन फीचर्स के साथ WhatsApp ने की धुँयाधार वापसी, Mark Zuckerberg ने खुद दिया ट्रेलर

Karishma Singh

WhatsApp यूसर्स के लिए एक बेहतरीन खबर है| नए फीचर्स के साथ Mark Zuckerberg ने अपने यूसर्स के लिए कुछ महीने पहले ही मैसेज रिएक्शन फीचर शुरू किया था, जिसमें 6 रिएक्शन्स शामिल किए थे. अब कंपनी ने रिएक्शन्स को बढ़ा दिया है|

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने रोबोट फेस, फ्रेंच फ्राइज़, मेन सर्फिंग, सनग्लासेस स्माइली, 100 प्रतिशत सिंबल और फिस्ट बम्प इमोजी शेयर करते हुए लिखा, ‘हम वॉट्सएप पर रिएक्शन के रूप में किसी भी इमोजी का उपयोग करने की क्षमता को रोल आउट कर रहे हैं.’ बता दें पहले यह फीचर 6 रिएक्शन लाइक, लव, लाफ, सरप्राइज, सेड और थैंक्स तक सीमित था. लेकिन अब यूजर मैसज पर रिएक्शन करते समय किसी भी इमोजी का उपयोग कर सकेंगे.

Whatsapp rolls out reactions feature like Instagram; Know how to use step  to step guide

रिएक्शन के रूप में किसी भी इमोजी का उपयोग करने के लिए, मैसेज पर देर तक दबाएं और पूरी सूची प्राप्त करने के लिए दाईं ओर स्थित + बटन पर टैप करें. फिर, जिसे आप चाहते हैं उसे चुनें और यह एक संदेश के तहत सामान्य तरीके से दिखाई देना चाहिए.

LIVE TV