बेहतरीन डेस्टिनेशन बन सकती है समुद्र से घिरी ये जगह आपके कम बजट में भी , जाने कैसे…

आज के समय घुमने का हर कोई शौक़ीन होता हैं। वहीं गर्मियों की छुट्टी में लोग अपने परिवार के साथ कही बाहर घुमने जाते हैं। बतादें की अब आप ऑफ सीजन में सस्ती और मजेदार छुट्टियां बिता सकते हैं। जहां झरने की आवाज, दूर समुद्र से दिखता सूर्यास्त का नजारा पलभर में जीवन को शांतिमय बना देगा। वहीं सितंबर के महीने में घूमने के लिए इस जगह से बेहतर और कुछ नहीं है।

 

देखा जाये तो घूमने के शौकीन तो सभी होते हैं बस कमी प्लानिंग, समय और पैसों की होती है। लेकिन अगर इस बार गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूम नहीं पाए हैं तो क्या हुआ ऑफ सीजन में सस्ती और मजेदार छुट्टियां बिता सकते हैं। जहां झरने की आवाज, दूर समुद्र से दिखता सूर्यास्त का नजारा पलभर में जीवन को शांतिमय बना देगा। सितंबर के महीने में घूमने के लिए इस जगह से बेहतर और कुछ नहीं है।

अपने दोस्तों के साथ मिलकर सिपाही का बेटा करता था लूटपाट

दरअसल बाकी सीजन के मुकाबले ऑफ सीजन में केरल जाना अच्छा विकल्प है। ऑफ सीजन में केरल की हवाई यात्रा सस्ती होती है। ऐसे में आप अपने बजट में केरल की खूबसूरती देख सकते हैं। हवाई यात्रा के अलावा इस दौरान यहां फाइव स्टार होटल भी 40 से 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर देते हैं।

बारिश का मौसम केरल का माहौल और रंगीन बना देता है और ऐसे में पार्टनर के साथ यहां जाने का मौका कैसे छोड़ सकते हैं। पहाड़ों से गिरते हुए खूबसूरत झरनों को देखते हुए कब समय बीत जाता है, इसका पता ही नहीं चलता है।

हसीन वादियों में घूमने, हाउसबोट में रहने और एडवेंचर गतिविधियां करने का फायदा ऑफ सीजन में आपके लिए फायदेमंद होता है और इस समय ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है। इस दौरान इन सब चीजों पर काफी डिस्काउंट रहता है।

पूरी दुनिया में मशहूर केरल के आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट का अनुभव इस बार आप भी लें। अगर आप भी मसाज कराना चाहते हैं तो ऑफ सीजन में जाना बेहतर होगा क्योंकि इस वक्त बहुत ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी।

LIVE TV