
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के शहर कोलकाता का यह एक पर्यटन स्थल है। बेलूर मठ स्वामी विवेकानन्द का निवास स्थान रहा है। बेलूर मठ तथा रामकृष्णा मंदिर हुगली नदी के तट पर बना हुआ है। इनकी स्थापना 1898 ई. में हुई थी। हावड़ा स्टेशन से यहाँ तक जाने के लिए बस तथा टैक्सी मिल जाती है। बेलूर मठ के निर्माण में विभिन्न शैलियों का सम्मिश्रण है।
बेलूर मठ रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है। बेलूर मठ 1938 में बना मंदिर हिंदु, मुस्लिम और इसाई शैलियों का मिश्रण है। बेलूर मठ आने वाले को इस मंदिर में शाम के समय होने वाली आरती को जरुर देखना चाहिए। बेलूर मठ में ही स्वामी विवेकानंद जी की समाधि भी है।