बेरोजगारी दिवस मनाए जाने के बीच प्रियंका गांधी का ऐलान- आपकी लाठी इस युवा ललकार को दबा नहीं सकती

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिवस है। मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में कार्यकर्मों का आयोजन कर रहे हैं। वहीं, यूपी में विपक्षी दल बेरोजगारी दिवस मना रही है। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर योगी सरकार को लगातार घेरे में लेती आई है। लेकिन अब प्रियंका गांधी ने सूबे के सरकार की नीति पर सवाल उठाये हैं। गुरूवार को प्रियंका ने रोजगार के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के कई युवाओं के साथ डिजिटल संवाद किया और कहा कि उनके लिए रोजगार राजनीति का नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना का विषय है और युवाओं के लिए आवाज उठाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुये लिखा 5 साल संविदा कानून एक काला कानून है। युवाओं की भर्तियों पर ताला लगाना अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ युवा अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं तो उनकी बात सुननी चाहिए।’ उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपकी लाठी इस युवा ललकार को दबा नहीं सकती।’ बता दें कि प्रियंका ने अपने ट्वीट के साथ वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस लाठी चार्ज कर रही है। इसके साथ ही प्रदेश की महासचिव ने ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविदा नीति के खिलाफ सड़क पर उतरकर आवाज उठाई जाएगी। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे करीब 50 युवाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। यह बातचीत प्रियंका गांधी द्वारा हाल ही में शुरू किए गए युवाओं के साथ रोजगार पर संवाद का हिस्सा है।

LIVE TV