बेड की तालाश में लाचार पिता ने कई अस्पतालों के लगाए चक्कर, मासूम ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

एक मासूम की जान बचाने के लिए लाचार पिता को कई अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़े। बावजूद इसके उसे किसी भी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं हो सका। जिसके कारण 2 साल की मासूम ने तड़प-तड़पकर अपने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। घटना देश की राजधानी दिल्ली की है जहां अपनी बच्चे के इलाज के लिए लाचार पिता को करीब 8 घंटे घूमने के बाद भी किसी अस्पताल में एक बेड नहीं मिल सका। परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए समस्त अस्पतालों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है।

यदि बात करें बच्चे के परिजन अरविंद की तो उनके अनुसार बीते दिन यानी शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे मजनूं का टीला निवासी कृष्णा खेलने के दौरान छत से नीचे गिर गया था। वहीं घटना के बाद गंभीर हालत में बच्चे को परिजनों द्वारा सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि जब वह बच्चे को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने वेंटिलेटर न होने की बात कह कर टाल दिया। जिसके बाद बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

LIVE TV