बेटी पैदा होने पर युवती से AC और 1.5 लाख का हुआ टॉर्चर, तंग आकर युवती ने लगायी फांसी !…

22 साल की पारस कंवर दिल्ली के प्रेम नगर के करावल नगर में रहती थी. ये उसका ससुराल था. 17 मई को वो अपने घर पर फांसी से लटकी मिली. वजह थी दहेज के लिए प्रताड़ना.

पिछले साल फरवरी में उसकी शादी सुरजीत से हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था. धमकी मिलने लगी कि पैसों की मांग पूरी नहीं की गई तो मार देंगे. जला देंगे, मारकर फांसी पर लटका देंगे.

पारस का मायका बीकानेर के सैंथल गांव में था. पारस कंवर के चचेरे भाई नरेशदान ने हमें बताया कि शादी के दूसरे महीने से ही दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. पारस का पति सुजीत, सास संतोष, ननद सुशीला, मौसेरी सास रामा और उसका लड़का गोपाल दहेज के लिए मारपीट और मेंटली टॉर्चर करते रहते रहे.

जब बेटी पैदा हो गई, तो कहा गया कि 50 हजार रुपये दें और एक AC. पारस के पिता ने जमीन बेचकर ससुरालवालों को पैसा दे दिया. लेकिन दहेज का लालच बढ़ता गया. इस बार मांग आई AC और 1.5 लाख रुपये की. इसके बाद उसे लड़कर मायके भेज दिया गया. कहा गया कि पैसा लेकर ही ससुराल आए.

 

जामा मस्जिद में TikTok बैन करने की ये है असली वजह !…

 

9 मई को पारस अपने मायके पहुंची. ससुराल की नई डिमांड बताई. इसके बाद उसके मां-बाप ने ससुराल में बात की. कहा कि व्यवस्था बनने पर पैसे दे देंगे. 15 मई को पारस अपने ससुराल दिल्ली आ गई. 17 मई को उसकी मौत हो गई. पारस ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.

इसके बाद आरोपी ससुराल वाले पारस कंवर की तीन महीने की बच्ची को पड़ोसियों के पास छोड़कर फरार हो गए. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पारस के परिवार को घटना के बारे में बताया.

ये मामला दिल्ली के जालपुर थाने में दर्ज है. हमने बजरंगपुरा SHO तरकेश्वर से बात की. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साबित हुआ है कि पारस कंवर की मौत की वजह फांसी है. आरोपी सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में 8 मई तक एक टीम बीकानेर रवाना की जाएगी.

 

LIVE TV