हाल-फिलहाल आईपीएल होने की कोई खबर नहीं, बीसीसीआई ने बनाई यह नई रणनीति जानें

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस के कारण आईपीएल फिलहाल टाल दिया गया है, अब 15 अप्रैल तक आईपीएल होने की कोई भी संभावना नहीं है, लेकिन आईपीएल कब होगा और कैसे होगा, इसको लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरह कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, उससे आशंका यह भी जताई जा रही है कि आईपीएल अब अप्रेल और मई में भी नहीं हो पाएगा. लेकिन पता चला है कि बीसीसीआई ने आईपीएल को कराने की पूरी तैयारी कर ली है. यानी आईपीएल का 13वां सीजन होगा और वह भी इस साल होगा. लेकिन अब खबर सामने आई है कि आईपीएल अब जुलाई से सितंबर के बीच आयोजित कराया जा सकता है. तब तक कोरोना वायरस पर भी पूरी तरह नियंत्रण पाने की संभावना है.

आईपीएल

आईपीएल अभी तो 15 अप्रेल तक के लिए ही स्‍थागित किया गया है, लेकिन हाल फिलहाल जो हालात हैं, उससे नहीं लगता कि आईपीएल 2020 अप्रैल में हो पाएगा. इस बीच कोरोना से भी बचे रहें और आईपीएल भी हो जाए।

इसको लेकर बीसीसीआई नई रणनीति पर विचार कर रहा है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार आईपीएल को जुलाई से सितंबर के बीच कराने पर विचार जारी है. हालांकि यह भी है कि 24 जुलाई से ही ओलंपिक भी खेले जाएंगे और इस बार के ओलंपिक जापान के टोक्‍यो में होंगे. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार टोक्‍या ओलंपिक टलेंगे या समय पर होंगे।

कोरोना नहीं बल्कि यह है शाहीनबाग में प्रदर्शन करने वाले शख्स की मौत की वजह…

उसको लेकर साफ साफ कुछ भी नहीं कहा जा रहा है, लेकिन उम्‍मीद जताई जा रही है कि तब तक कोरोना पर लगाम लगाई जा चुकी होगी.

 

LIVE TV