
रिपोर्ट -:- अश्वनी बाजपेई
औरैया:- यूपी के औरैया जनपद में आज जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के ऊपर भ्रस्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को 11 सूत्रीय शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है , वही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को बेबुनियाद बताया।
यूपी के औरैया जनपद में आज जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 11 सूत्रीय शिकायती प्रार्थनापत्र दिया , प्रार्थनापत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष के ऊपर भ्रस्टचारी समेत अपने पद पर रहते हुए अनियमित कार्य करते हुए व अनियमित तरीके से मदो का प्रयोग कर रुपये निकासी समेत जिला पंचायत की जमीन पर बनी दुकानों पर निर्माण को गिरा कर भूमाफिया बन प्लाटिंग की।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्य के बदले दाम की स्थिति के चलते इस समय जिला पंचायत का कार्य ठप्प पड़ा है , साथ ही साथ सहकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने समेत कई आरोप लगाए है ।
जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र पर जिलाधिकारी द्वारा जांच का आश्वाशन की बात कही ।
अधिकारियों ने उड़ाई जनसूचना अधिकार की धज्जियां, ऐसे तो बढ़ता रहेगा भ्रष्टाचार
वही इस पूरे प्रकरण में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदस्यों द्वारा लगाए सभी आरोप झूठे व निराधार बताते हुए कहा कि जिला पंचायत का कार्य जनता के हितों के लिए काम करना है जिसके चलते कई जगह ठेकेदारों द्वारा अनियमित तरीके से व मानक विहीन काम के चलते जांच करने व सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियो के खिलाफ कार्यवाही करने की वजह से ही ये आरोप लगाए गए है ।