बीजेपी ने जारी एक और सूची, केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के IAS बेटे को टिकट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें दो हरियाणा, 3 मध्य प्रदेश और एक राजस्थान से नामों की घोषणा की गई है। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा इस बार काफी सतर्कता से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है।

बता दें कि हरियाणा के हिसार रोहतक सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। जहां भाजपा ने रोहतक से अर‍विंद शर्मा उम्मीदवार बनाया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा अपने पद से इस्‍तीफा देने की पेशकश के बाद उनके आईएएस बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार से टिकट दिया गया है।

बृजेंद्र सिंह ने नौकरी से स्‍वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) के लिए आवेदन दे दिया है। उनकी रिटायरमेंट वर्ष 2032 में होनी थी। भाजपा ने हरियाणा की सभी दस सीटों से अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है।

वहीं मध्य प्रदेश में खजुराहो से बीजेपी ने बिष्णु दत्त शर्मा, रतलाम से जीएस दामोर, धार से छत्तर सिंह दरबार को टिकट दिया गया है।आपको बता दें कि राजस्थान के दौसा से जसकौर मीणा को टिकट दिया गया है।

डीआरएम ऑफिस में तैनात महिला एकाउंटेंट ने कि आत्महत्या

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में एक विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा की है।

LIVE TV