करतारपुर कॉरिडोर सुरक्षा चुनौती नहीं है : बीएसएफ डीजी

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर सड़क कॉरिडोर जवानों के लिए सुरक्षा चुनौती नहीं है, क्योंकि जवान पहले से ही वाघा-अटारी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को संभाल रहे हैं, जहां कई लोग अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करते हैं।

बीएसएफ डीजी

उन्होंने बीएसएफ के वार्षिक सम्मेलन में मीडिया से कहा, “सीमा सुरक्षा बल के रूप में, हमें जो भी उत्तरदायित्व दिया जाएगा, उसका हम पालन करेंगे। करतारपुर कॉरिडोर का शुरू होना हमारे लिए चुनौती नहीं है..यह हमारे लिए मुश्किल चीज नहीं है, क्योंकि हम वाघा-अटारी सीमा पर बड़ी संख्या में लोगों के आने-जाने का प्रबंधन करते हैं।”

महानिदेशक ने यह बयान यह पूछे जाने के बाद दिया कि क्या इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद सुरक्षाबलों को सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

आईआईटी-दिल्ली में बना सेंसर रेल ट्रैक पर बचाएगा हाथियों की जान

पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंदर कुमार की हत्या किए जाने के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बल ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

केजरीवाल ने दिल्ली में किसानों के आन्दोलन के लिये मोदी को जिम्मेदार बता दिया है…

बीएसएफ जवानों के निर्णय लेने की स्वतंत्रता के सवाल पर उन्होंने कहा कि गंभीर स्थितियों में बल को किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। विषम परिस्थितियों में बल को निर्णय लेने के लिए कह दिया गया है।

LIVE TV