इस बाबा के कारनामें के आगे मोदी सरकार हो गई शर्म से पानी-पानी, प्रधानमंत्री ताउम्र नहीं पूरा कर सकते…

बीएसएफजम्मू। आप को जानकर हैरानी होगी कि जिस काम को करने में पिछले तीन साल में मोदी सरकार के पसीने छूट गए और एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी वह नहीं हो सका उसे एक चमत्कारी बाबा ने पल भर में ही पूरा कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत के बीएसएफ के कमांडरों और पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा पर बाबा चमलियाल मेले के आयोजन पर चर्चा के लिए मुलाकात की।

बीएसएफ और रेंजर्स के बीच बाबा चमलियाल मेले के आयोजन से जुड़ी व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए फ्लैग मीटिंग हुई। बीएसएफ का प्रतिनिधित्व हैप्पी वर्मा ने और रेंजर्स का मोहम्मद इरफान ने किया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, “संत का वार्षिक मेला शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पूर्ण शांति सुनिश्चित करने को लेकर सहमति बनी है।”

सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में स्थित संत दलीप सिंह बाबा चमलियाल की 320 वर्ष पुरानी मजार जम्मू से 42 किलोमीटर दूर स्थित है।

पाकिस्तान रेंजर्स हर साल सीमा पर बीएसएफ को एक चादर सौंपते हैं जिसे संत की मजार पर चढ़ाया जाता है।

उसके बदले में बीएसएफ अपने पाकिस्तानी समकक्षों को सद्भावना में दरगाह की मिट्टी और पवित्र जल सौंपते हैं।

इसे देखने के लिए सीमा के दोनों ओर सैकड़ों लोगों की कतार लगती है। यह मेला हर साल जून महीने के चौथे गुरुवार को आयोजित किया जाता है।

LIVE TV