बिहार में जंगलराज चरम पर, सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
पटना। बिहार में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे राजधानी में भी खुलेआम अपराध करने से गुरेज नहीं करते। ताजा मामला है राजधानी पटना के फटुहा इलाके का है।
यहां पर बिहार पुलिस में तैनात सहायक उप निरीक्षक आर.आर. चौधरी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के समय आर.आर. चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया।
बदमाशो ने बीच रास्ते में ही चौधरी को गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस को उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। अभी तक हत्या की वजह साफ़ नही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।