बिहार में जंगलराज चरम पर, सब इंस्‍पेक्‍टर की गोली मारकर हत्‍या

पटना। बिहार में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे राजधानी में भी खुलेआम अपराध करने से गुरेज नहीं करते। ताजा मामला है राजधानी पटना के फटुहा इलाके का है।

यहां पर बिहार पुलिस में तैनात सहायक उप निरीक्षक आर.आर. चौधरी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के समय आर.आर. चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया।

2016_9largeimg24_sep_2016_171834997

बदमाशो ने बीच रास्ते में ही चौधरी को गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस को उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। अभी तक हत्या की वजह साफ़ नही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।

LIVE TV