तेजस्वी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की

बिहार को विशेष राज्यपटना| बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को ‘बिहार दिवस’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई है।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

प्रधानमंत्री द्वारा बिहार दिवस के मौके पर बिहार के लोगों को शुभकामना देने पर तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, “आज इस शुभअवसर पर अपने वादे के अनुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देते, इसके लिए बिहार के लोगों ने आपके 31 सांसद जिताए थे। सर, तीन साल हो गए।”

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी ने जितने भी वादे किए थे, अब तक खोखले साबित हुए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कई बार कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 मार्च, 1912 को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। बिहार में 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है।

LIVE TV