बिहारः चुनावी खर्च करने के लिए कन्हैया कुमार ने लोगों से मांगा चंदा, सिर्फ एक घंटे में जमा किए…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार को बिहार के महागठबंधन में जगह ना मिलने की वजह से उन्हें बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है। जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ने के लिए 70 लाख रुपये चन्दा जुटाने का लक्ष्य रखा है।


चुनाव लड़ने के लिए चलाई गई चंदा मांगने की इस मुहिम को शुरू करने के एक घंटे बाद ही 2 लाख रुपये चन्दा मिल चुका है।

इस मुहिम को शुरू करने से पहले कन्हैया कुमार ने एक वेबसाइट ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। कन्हैया ने कहा, ”वोट के लिए लोकतंत्र पर चोट करने वालों ने सविधान को खतरे में डाल दिया है। संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह सबकी साझी लड़ाई है। आर्थिक सहयोग देकर इस संघर्ष को मजबूत बनाएं।”

जानिए इस घर में क्या हैं खास जिसमे रहते हैं 45 सांप

बता दें ,कि पहले कन्हैया कुमार के महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बेगूसराय से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन जब गठबंधन की सीटों का एलान हुआ तो कन्हैया की पार्टी के हिस्से कोई सीट नहीं आई। महागठबंधन के इस रवैये से नाराज होकर सीपीआई ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हो सकता है।

LIVE TV