बिहर : कोचिंग बंद करने पर छात्रों ने किया बवाल, सरकार से फैसले को वापस लेने की कर रहे मांग

एक बार फिर कोरोना का दुसरा लहर आ चुका है। देश में मौजूदा समय में पहले से ज्यादा खतरनाक स्थिति हो गई है। हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते दा रहे है। देश में आज कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जो कि अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा हो गया है। वहीं कोरोना मामलों के बीच बिहार के सासाराम में कई छात्र सड़क पर उतरे और तोड़फोड़ मचा रहे है। 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर बिहार सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दे दिया था। जिसके बाद छात्रों के बीच कॉफी नराजगी नजर आ रही है। कोरोना को लेकर जारी नई गाइडलाइंस के खिलाफ कई छात्र सड़कों पर उतरे और तोड़फोड़ व हंगामा मचा रहे है।

छात्रों ने गौरक्षणी मुहल्ले में कई वाहनों का शीशा भी तोड़ दिया है। इसके बाद छात्रों ने जिला समाहरणालय और कोर्ट के बाहर पहुंचकर हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की और छात्रों को पीछे धकेलने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने लगे।

इसके बाद घटनास्थल पर जिलाधिकारी और एसपी पहुंचे और तनाव को कम करने की पूरी कोशिश की। बता दें कि बिहार के कोचिंग एसोसिएशन ने शैक्षणिक संस्थान, स्कूल और कॉलेज को बंद करने के फैसले पर रविवार को आक्रोश जताया था। एसोसिएशन का कहना है कि इससे बिहार की शिक्षा पर कॉफी प्रभाव पड़ेगा और शिक्षा समाप्त हो सकती है। 

LIVE TV