बिना स्टेचर के जिला अस्पताल में मरीज को टांग कर ले जाते परिजन…

रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी

स्थान- बलिया यूपी

यूपी में योगी सरकार स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही हो । लेकिन धरातल पर कितना सच साबित हो रहा हैं । यह देखने से अंदाजा लगाया जा रहा हैं। जहाँ बलिया जनपद के जिला चिकित्सालय में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।

 

 

जहां अपने मरीज को एक महिला और उसके परिजन ई-रिक्शा से लेकर इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे जहां स्टेचर नही मिलने से महिला और परिजन ने मिलकर बृद्ध महिला को अपने गोद मे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

लड़कियां हमेशा रखे ध्यान , अपनी डाइट में इन पोषक तत्त्वों को जरुर करें शामिल…

गोद मे ले जाते देख मरीज से मिलने गये।और मरीज से मिलने के बाद मंत्री ने सीएमओ को बताया कि एक महिला बिना स्टेचर के मरीज को लेकर आई है। उसका इलाज किया जा रहा हैं। अब जरा मंत्री उपेन्द्र तिवारी की सुनिए मंत्री की सामने महिला और परिजन मरीज को टांग कर ले जा रहे हैं। लेकिन मंत्री जी कह रहे है स्टेचर था और हॉस्पिटल में सारे चीज का इंतेजाम हैं।और पूरी मुस्तैदी के साथ डॉक्टर लगे हैं।

 

LIVE TV