बागपत के बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर शाहमल एन्कलेव कालोनी के पास स्थित पेंट्रोल पंप पर विकास प्राधिकरण की टीम ने नक्शा पास न कराने पर सील लगा दी है। इसी के साथ ही हिदायत दी गई कि यदि बिना नक्शा दिखाएं सील तोड़कर डीजल व पेट्रोल की ब्रिकी करने का प्रयास हुआ तो मामले के संज्ञान में आने पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि डीएम राजकमल यादव ने बड़ौत-बागपत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण को इस तरह के मामलो के लेकर आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि जो भी व्यक्ति बिना नक्शा पास कराएं पेंट्रोल पंप चला रहा है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। इसके बाद एई अरविन्द शर्मा के नेतृत्व में विकास प्राधिकारण की टीम गठित की गई। टीम तहसील में पहुंची और एसडीएम पूजा चौधरी व तहसीलदार हर्ष चावला से मिली और डीएम के आदेश से अवगत कराया। जिसके बाद टीम में शामिल तहसीलदार हर्ष चावल के अलावा विकास प्राधिकरण से अरविन्द शर्मा, एई आरके जैन व अवर अभियंता नीरज गुप्ता, ऋषि कुमार शर्मा व निखिल भट पेट्रोल पंप पर पहुंची और पंट्रोल पंप संचालक ब्रहमपाल से नक्शा दिखाने के लिए कहा तो ब्रहमपाल नक्शा नहीं दिखा पाए।
इसको लेकर टीम ने पंट्रोल पंप पर सील लगा दी। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने सरकारी काम में बाधा डालने का भी प्रयास किया, लेकिन विकास प्राधिकरण की टीम ने उन्हें फटकार लगाते हुए सील लगा दी और इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी। साथ ही चेतावनी दी यदि बिना नक्शा पास कराएं पेंट्रोल पंप की ब्रिकी करने का प्रयास किया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।