बिग बॉस 14 में सपना की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री ?
‘बिग बॉस 14’ के ग्रैंड प्रीमियर हो गया है और शो में सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है। इस बिग बॉस सीजन 14 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सपना सप्पू की खूब चर्चा हो रही है। सपना सप्पू उर्फ सपना भाभी के नाम से पॉपुलर हैं जो शो की पहली वाइल्ड कार्ड बनकर आने वाली हैं, और साथ ही शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी शो में मनोरंजन का तड़का लगाने आए हैं। खबरें हैं कि सपना शो की पहली वाइल्ड कार्ड बनकर आने वाली हैं।
सपना सप्पू ने साल 1998 में फिल्म गुंडा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती ने लीड रोल में थे। बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2013 में शादी होने के बाद एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग करियर पूरी तरह छोड़ दिया था और गुजरात शिफ्ट हो गई थीं। शादीशुदा जिंदगी में अनबन के चलते एक्ट्रेस पति से अलग हो गई। दोनों का एक पांच साल का बेटा टाइगर है जिसकी लीगल कस्टडी का केस अब भी जारी है।
पति से अलग होने के बाद सपना दोबारा गुजरात से मुंबई आईं। यहां आकर उन्होंने सेमी पोर्न वेब शोज में काम किया। 200 से ज्यादा हिंदी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं सपना को उनके बोल्ड किरदारों से पहचान मिली है। बता दे कि सपना सप्पू अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं।