एक हजार करोड़ कमाने वाली पहली फिल्‍म बनीं ‘बाहुबली 2’

बाहुबली 2 ने कमाए एक हजार करोड़मुंबई। बाहुबली: द कन्‍क्‍लूजन ने रिलीज के बाद से रिकार्ड की झड़ी लगाना शुरू कर दिया था। फिल्‍म रिलीज से पहले लोगों को उम्‍मीद तो थी कि फिल्‍म कमाल करेगी। लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि बॉक्‍स ऑफिस पर ऐसे रिकार्ड कायम हो जाएंगे जो किसी भी फिल्‍म के लिए तोड़ने काफी मुश्‍किल होंगे। 28 अप्रैल को रिलीज हुई बाहुबली 2 ने एक हजार करोड़ की भारी कमाई कर के परचम लहरा दिया है।

बॉक्‍स ऑफिस पर एक हजार करोड़ जैसी भारी कमाई करने वाली यह पहली भारतीय फिल्‍म बन गई है। एक हजार करोड़ का यह आंकड़ा फिल्‍म ने महज 9 दिनों में छू लिया है।

फिल्म एक्सपर्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा और विदेश में 200 करोड़ की भारी कमाई की है। रविवार होने के बावजूद लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। सिनेमाघरों में फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं।

फिल्‍म के ये आसार देखते हुए कोई आश्‍चर्य नहीं होगा अगर बॉक्‍स ऑफिस पर 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार हो जाए।

भारत में फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 534 करोड़ की कमाई कर ली थी। बॉलीवुड में ‘बाहुबली 2’ ने सभी फिल्मों को के रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं। इससे पहले आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ ने एक हफ्ते में 197.54 करोड़ रुपये और ‘सुल्तान’ ने 229.16 करोड़ की कमाई की थी। ‘बाहुबली 2’ ने अपने पहले हफ्ते हिंदी भाषा में 247 करोड़ की कमाई की है।

अमेरिका में भी फिल्म ने रिलीज के साथ तहलका मचा दिया है। अभी तक अमेरिका में ‘दंगल’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई थी। एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’  ने अब इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। अमेरिका में इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है।

 

 

LIVE TV