11 साल बाद बाहुबली नेता शहाबुद्दीन जेल से रिहा, बोला- जैसा हूं वैसे ही रहूंगा

बाहुबली नेता शहाबुद्दीनपटना। बिहार की भागलपुर जेल से बाहुबली नेता शहाबुद्दीन बाहर निकल आया है। हत्या के आरोप में जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन को आज जेल से रिहा किया गया।

बाहुबली नेता शहाबुद्दीन रिहा

शहाबुद्दीन को कुछ दिनों पहले पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपों में घिरने के बाद सीवान से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन 1300 गाड़ियों के काफिले के साथ सीवान रवाना हुआ।

बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को रिसीव करने के लिए कई विधायक पहुंचे हैं। जेल से निकल कर शहाबुद्दीन ने कहा कि उसे फंसाया गया है। जेल से रिहा होने के बाद उसने कहा कि वह अपनी छवि नहीं बदलना चाहता है।

उसने कहा कि पिछले 26 सालों से लोगों ने उसे उसी रूप में स्वीकार किया है तो वह अपनी छवि क्यों बदले। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि उसे फंसा कर जेल में डाला गया था।

उसने कहा कि उसे कोर्ट ने रिहा किया है और इसमें कोई राजनीति की बात ही नहीं। शहाबुद्दीन के अनुसार उसे कोर्ट ने जेल भेजा था कोर्ट ने बाहर कर दिया।

शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही सीवान प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उनकी रिहाई को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी का कहना है कि जंगलराज के प्रतीक रहे शहाबुद्दीन के बाहर आने की खबर से लोग सहमे हुए हैं।

LIVE TV