बाल-बाल बचे लोग टूटी पटरी से गुजर गई राजधानी

मथुरा-दिल्ली रेलमार्ग पर रविवार को रेल पटरी टूट गई। इसके ऊपर से राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेन गुजर गईं। पेट्रोलमैन ने पटरी टूटे होने की सूचना रेलवे के अफसरों की दी। इससे हड़कंप मच गया। घटना भूतेश्वर अंडरपास के समीप की है।

राजधानी

मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने लोहे की पट्टी लगाकर कॉशन देकर 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चार ट्रेनों को निकाला। इसके बाद ब्लॉक लेकर रेल पटरी बदली गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक रेल मार्ग प्रभावित रहा।

बुमराह ने खोला प्रदर्शन का राज, बताया कब से शुरू की तैयारी

बताया गया है कि राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान पटरी टूट गई। इसके बाद पश्चिम कनार्टक सहित कई सुपरफास्ट ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गईं। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। करीब दो घंटे में रेल मार्ग ठीक हो पाया।

 

LIVE TV